वाहन चोर गिरफ्तार

थाना कासना पुलिस द्वारा एक वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल व एक अवैध छुुरा बरामद।

थाना कासना पुलिस द्वारा एक वाहन चोर अभियुक्त सचिन पुत्र लटकनिया नि0 ग्राम महेया थाना अमानगंज जिला पन्ना (म0प्र0) वर्तमान निवासी झुग्गी झोपडी बी 4 के सामने साइट-5 कासना गौतमबुद्धनगर को मय चोरी की अपाचे रंग सफेद व एक अवैध छुरा के साथ पैराडाइज कम्पनी के सामने थाना क्षेत्र कासना से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त -अभियुक्त सचिन पुत्र लटकनिया नि0 ग्राम महेया थाना अमानगंज जिला पन्ना (म0प्र0) वर्तमान पता झुग्गी झोपडी बी-4 के सामने साइट-5 कासना गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग का विवरण-मु.अ.सं.-301/20 धारा 414 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर

मु.अ.सं.- 302/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण-

1-चोरी की अपाचे रंग सफेद चेचिस नं0 MD634KE65F2K5210 इंजन न0 OE6KF2165016
2- एक अवैध छुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.