सेक्टर 9 व 10 को व्यापारिक अथवा व्यवसायिक घोषित कराने की मांग –

face warta 

नोएडा:-फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा ‘मिक्स लैंड यूज’ पॉलिसी पर ऐतराज उठाया है .इस संबंध में उन्होंने प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती ऋतु महेश्वरी से मुलाकात भी की और बताया कि फेडरेशन काफी समय से मांग कर रही है कि औद्योगिक क्षेत्र में ‘मिक्स लैंड यूज’ में केवल कार अथवा वाहन शोरूम को ही क्यों अनुमति दी गई है? केवल एक प्रकार के (वाहन शोरूम) को अनुमति देने से ऐसा प्रतीत होता है

कि किसी एक खास वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश है, जबकि औद्योगिक क्षेत्र में बैंक, इंश्योरेंस कंपनियों के कार्यालय, ATM, गेस्ट हाउस रेस्टोरेंट, उद्योग सहायक प्रतिष्ठान तथा अन्य प्रकार के शोरूम की भी अनुमति होनी चाहिए, क्योंकि इनकी जरूरत सभी को हर समय रहती है।
फेडरेशन के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज के अनुसार वे कई वर्षों से सेक्टर 9 व 10 को व्यापारिक अथवा व्यवसायिक घोषित कराने की मांग कर रहे हैं तथा सभी उद्योग इसके लिए कन्वर्जन चार्ज देने के लिए भी तैयार है, लेकिन अभी तक इस संबंध में प्राधिकरण कोई भी पॉलिसी लेकर नहीं आया है। अतः उन्होंने इन दोनों सैक्टर को व्यापारिक घोषित करने की मांग भी की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.