गौतमबुद्ध नगर द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (दिनांक 5/10/ 2020 से 11/10 /2020 तक ) का आयोजन
गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एल.वाई. के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग, गौतमबुद्ध नगर द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (दिनांक 5/10/ 2020 से 11/10 /2020 तक ) का आयोजन किया जा रहा है।इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है।द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस जनपद के प्रमुख स्थानों पर सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर पोस्टर आदि लगवाए गए तथा जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से प्रचार वाहनों को भी रवाना किया गया।

इसके अतिरिक्त सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से फर्स्ट रिस्पांडर्स हेतु एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद में नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी ताकि सभी नागरिकों को यातायात के दौरान सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें वहीं दूसरी ओर कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी वाहनों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।