प्रोत्साहन एनजीओ के बच्चे के साथ भारत जागरूक नागरिक संगठन ने कार्यक्रम किया l

नोएडा(facewarta):- नोएडा के सेक्टर 93 के गेझा गांव में प्रोत्साहन एनजीओ के बच्चे के साथ भारत जागरूक नागरिक संगठन ने कार्यक्रम किया l संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ सफाई का महत्व, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया l गांधीजी सत्य अहिंसा के साथ अपने आसपास हमेशा साफ सफाई रखने पर जोर देते थे l


एनजीओ के अभय सिंह कोरोना के कारण इन दिनों बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेते हैं l यह बच्चे अंडर प्रिविलेज वर्ग के हैं lइन बच्चों पर काफी मेहनत किया जा रहा है,एवं हर प्रकार से मदद की जाती है l यह बच्चे तो शिक्षित हो रहे हैं साथ-साथ इन में आत्मविश्वास भी आ गया है l इन बच्चों की शिक्षा का स्तर बढ़ गया है और एग्जाम में अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे हैंl इस अवसर पर मेधावी बच्चों को सर्टिफिकेट गिफ्ट किताबें बोर्ड के सैंपल पेपर आदि वितरित किए गए l इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम सेठी उपस्थित रहे l उन्होंने बच्चों को शिक्षा एवं अनुशासन का महत्व समझाया lकार्यक्रम के अंत में बच्चों को फल बिस्किट आदि वितरण किए गए l

Leave a Reply

Your email address will not be published.