कविता राठोर को दिल्ली प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष के पद नियुक्त किया
दिल्ली (face warta):- 3 अक्टूबर 2020 को भारतीय किसान यूनियन अखंड की दिल्ली के बवाना स्थित ग्राम में रामपाल राठौर के आवास पर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों एवं किसानों के उत्थान से संबंधित विषय पर चर्चा रही और उस पर विचार विमर्श हुआ एवं संगठन का विस्तार किया गया जिसमें युवा कर्मठ एवं जुझारू किसान नेता कविता राठोर को दिल्ली प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष के पद और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के द्वारा नियुक्त किया गया एवं भारतीय किसान यूनियन अखंड की टोपी पहना कर उन्हें बीकेयू अखंड की जिम्मेदारी दी गई इस मौके पर रामपाल राठौर राम राठौर मनोज अवाना सुनील भाटी आदि लोग मौजूद रहे


भारतीय किसान यूनियन अखंड की संभल स्थित जुनावई स्कूल के प्रांगण में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना के द्वारा अपने विचार रखे जिसमें भारतीय किसान यूनियन अखंड के द्वारा मांग की गई की किसानों के पिछली वर्ष का गन्ने बकाया का भुगतान कंपनियां नई पेराई से पहले कर दें और आगे वाले सत्र की गन्ना खरीद के 15 दिन के अंदर भुगतान किया जाए लेट होने पर कंपनियां ब्याज सहित पैसा किसानों को दें और बिजली कि जो विकट समस्या है उसको सरकार दूर करें एवं फिगर ट्रिप के कम से कम 18 घंटे किसान को दिन में बिजली प्राप्त करवाएं व कृषि अध्यादेश के विषय पर बोलते हुए उन्होंने किसान काजोल न्याय प्रक्रिया से संबंधित जिलाधिकारी से ऊपर खत्म किया है उसे सरकार न्यायालय तक जाने की छूट दे उसे न्याय से वंचित न रखा जाए वे किसानों की फसल खरीद खरीद पर एमएसपी अनिवार्य रूप से लागू हो चाहे माल व्यापारी खरीदें या कंपनी खरीदें एमएसपी से नीचे खरीद करने वालों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं दंड का प्रावधान हो और भारतीय किसान यूनियन अखंड जो आवारा पशु घूम रहे हैं उनके लिए सरकार सुनिश्चित व्यवस्था करें एवं किसानों की हानि को बचाए इस मौके पर संभल के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यतेंद्र रूपवती बाबा बृजपाल यादव जी डॉक्टर कप्तान सिंह मुरादाबाद मंडल महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष डॉक्टर गुड्डी देवी सुनील भाटी कंवर सिंह हरसाना लोकेश कुमार शर्मा पवन यादव कृष्ण कुमार मनोज कुमार पुष्पेंद्र कुमार वीर सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे