यमुना एक्सप्रेस वे औधोगिक विकास प्राधिकरण ने 68वी बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया।
- यीडा की 68वीं बोर्ड मीटिंग में फ़िल्म सिटी व जेवर एयरपोर्ट को लेकर हुए कई प्रस्ताव पास और लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
- https://youtu.be/8S3vGdqPCp0
ग्रेटर नोएडा : जेवर एयरपोर्ट व फ़िल्म सिटी को लेकर कई प्रस्ताव पास हुए ताकि औधोगिक, किसान, मजदूर, व अन्य सेक्टरों को कैसे बढ़ावा मिले उसपर निर्णय लिया गया। जिसमें मल्टी मॉडल अर्बन ट्रांजिट की फिजिबिल्टी स्टडी, ग्रीनफील्ड, स्मार्ट सिटी, फ़िल्म सिटी व एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को राहत जैसे कई मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया।ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में औधोगिक क्षेत्र में प्रस्तावित फ़िल्म सिटी के लिए 780 एकड़ व 220 एकड़ में व्यवसाय उपयोग क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों को शामिल करते हुए कुल 1000 एकड़ जमीन अलॉट यीडा ने की है। यह प्रस्तावित फ़िल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से करीब 6 किमी पहले व इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से करीब 12 किमी दूरी पर स्थित है। साथ ही आज यीडा ने बोर्ड मीटिंग में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट क्षेत्र में बेहतर कनेक्टविटी को लेकर मैं राइट्स द्वारा प्रस्तुत मल्टी मॉडल अर्बन ट्रांजिट की फिजिबिल्टी स्टडी पर विचार किया और इन विकल्पों पर जोर दिया।



और एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर रनवे की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 या 6 करने के लिए आबादी विस्थापन के आर औरआर ले-आउट के साथ निर्माण एजेंसी संबंधित चर्चा की गई।बोर्ड मीटिंग में एयरपोर्ट के आस पास क्षेत्र में स्मार्ट सिटी, तथा यीडा द्वारा सभी परिसम्पतियों के सभी देयों पर शासन की शर्तों के अनुसार ब्याजदर 1 जुलाई से 8.50 प्रतिशत के हिसाब से 31 दिसंबर तक लागू किये जाने को लेकर बोर्ड को अवगत कराया है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए वित्तीय बर्ष 2019-20 यीडा क्षेत्र में विभिन्न परिसंपत्तियों के निर्धारित आवंटन के लिए स्वीकृत भू दरों को वित्तीय बर्ष 2020-21 पहले जैसा लागू किये जाने का निर्णय लिया गया। इसमे वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स की आवंटन दरों को औधोगिक भूखण्ड आवंटन की दरों के समान किये जाने का भी निर्णय लिया जबकि पूर्व में ये भूखंडों की दर का डेढ़ गुना थी। साथ ही कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा लोकहित मे सम्पतियों की लीज डीड निष्पादित कराए जाने के लिए 3 महीने का निशुल्क समय 31 दिसम्बर तक का दिया गया है। इसके साथ ही यीडा क्षेत्र में विकास के लिए हडको से 4000 करोड़ से 5000 करोड़ का ऋण प्राप्त किये जाने के लिए हस्ताक्षर एम.ओ.यू. के सम्बंध में अनुमोदन प्रदान किया।वही प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि जनहित में 300 वर्गमीटर तक के प्राधिकरण द्वारा आवंटित, सह आवंटित एवं आवंटियों द्वारा आवंटित एकल आवासीय भूखण्डो के भवन मानचित्र स्वीकृत के लिए काउंसलिंग ऑफ आर्किटेक्चर से पंजीकृत वास्तुविदों को अधिकृत किए जाने का निर्णय लिया गया। और कंप्रेहेंसिव मेडिकल सर्जिकल एंड एक्सीडेन्ट इमरजेंसी यूनिट के भवन निर्माण के लिए 2000 वर्ग मीटर भूमि मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लख़नऊ को आवंटन के लिए जिसकी कीमत 1 रुपए वर्गमीटर के हिसाब से ली जाएगी। साथ ही यूपी इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति 2019 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग के लिए बुनियादी ढांचे निर्माण के लिए जारी मानक दिशा निर्देशों के तहत किया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 29 एवं 33 में आयोजित अप्रैल पार्क/ हैंडीक्राफ्ट /एम.एस.एम.ई/टॉय पार्क में कॉमन फैकल्टी सेन्टर हेतु निशुल्क भूमि आवंटन किए जाने के का निर्णय लिया। प्रत्येक पार्क में सीएफसी हेतु 5000 वर्ग मीटर भूमि निशुल्क आवंटित की जाएंगी। इस हेतु भूमि का आवंटन प्रत्येक पारक के 30% औद्योगिक इकाइयों के फंक्शनल होने के बाद ही किया जाएगा। प्राधिकरण बोर्ड द्वारा लीजबैक के प्रकरणों में खतौनी में दर्ज अन्य शहर खातेदारों की दशा में खाते से संबंधित समस्त काश्तकारों खातेदारों की सहमति से निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर लेखन का शिकार के रूप में पट्टा पर लेख निष्पादन करने की सहमति प्रदान की गई है।