राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को गांधी जयंती के रूप में मनाया गया

गौतमबुद्धनगर (फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा):- गौतमबुद्धनगर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, सभी अपर जिलाधिकारी , उप जिला अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प भेंट करते हुए शत-शत नमन किया गया गांधी जयंती के गांधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत 14 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल कराई गई उपलब्ध गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा दोनों महान विभूतियों के चित्र का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि भेंट की गई।

इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के आदर्श एवं विचारों का अनुसरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। यह दोनों एक विचार हैं, जिसे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में गांधी विचारधारा एवं लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई में अंग्रेजों का नारा था कि आपस में तोड़ो और राज करो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई में इसके विपरीत सत्य एवं अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए जोड़ों और राज करो नारे को सार्थक करते हुए भारत को आजादी दिलाने में अहम रोल प्ले किया गया। महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं थे अपितु एक विचारधारा थी जिसे आज भारत ही नहीं उनके सिद्धांतों को पूरे विश्व में अनुसरण किया जा रहा है। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री जी भी एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थी, जिन्होंने सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में अपनाकर पूरे विश्व को संदेश देने का कार्य किया है, जिसे आज पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि 3 सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी जाती है जिसमें राजनीतिक न्याय की लड़ाई, सामाजिक न्याय की लड़ाई तथा आर्थिक न्याय की लड़ाई सम्मिलित है। दूसरे विश्व युद्ध के उपरांत पूरे विश्व में सभी देशों को राजनीतिक आजादी मिल चुकी है। भारत में देश आजाद होने के उपरांत राजनीतिक न्याय सभी भारतीयों को मिल चुका है। परंतु सामाजिक न्याय एवं आर्थिक न्याय की लड़ाई जारी है। अतः आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गांधी विचारधारा एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण करते हुए हम अपने देश में सामाजिक न्याय एवं आर्थिक न्याय की लड़ाई पूर्ण कर सकते हैं। अतः आज सभी नागरिकों को अपने जीवन में गांधी विचारधारा एवं शास्त्री जी के आदर्शों को अनुसरण करते हुए अपने भारत देश को सामाजिक न्याय एवं आर्थिक न्याय दिलाने का कार्य करने के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। आज सभी संकल्प लें और दोनों महान विभूतियों की विचारधारा को अपने जीवन में उतारकर भारत देश को सामाजिक न्याय एवं आर्थिक न्याय की स्वतंत्रता दिलाने का कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहां की यदि हमें अपने समाज एवं देश को गांधी एवं शास्त्री के सपनों का देश बनाना है तो उसके लिए सभी नागरिकों को अपने दायित्वों का खुश होकर निर्वहन करना पड़ेगा जिससे उनके जीवन में तो खुशहाली आएगी वहीं दूसरी ओर पूरा समाज एवं देश भी खुशहाल बन सकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने दोनों महान विभूतियों के जीवन चरित्र पर बहुत ही विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके जीवन चरित्र एवं आदर्शों को अनुसरण करने का संदेश दिया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी एल ए बलराम सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार तथा अन्य अधिकारी गणों एवं कर्मचारियों के द्वारा भी जिलाधिकारी की प्रेरणा से दोनों महान विभूतियों के जीवन चरित्र पर अपने अपने माध्यम से प्रकाश डाला गया। गोष्ठी से पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर गांधी विचारधारा के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित करते हुए 14 दिव्यांग जनों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा सरकार की योजना के अंतर्गत ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी दिव्यांग जनों से अलग-अलग बातचीत करते हुए उनके रोजगार आदि की जानकारी प्राप्त की तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में यदि कोई भी दिव्यांगजन अपना रोजगार करना चाहते हैं। उन्हें विभागीय अधिकारियों के द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जाए तथा सरकार की योजनाओं के अंतर्गत उनके स्वरोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए ताकि जनपद के सभी दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी मुनींद्र नाथ उपाध्याय, दिवाकर सिंह, बलराम सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, डिप्टी कलेक्टर रजनीकांत, गजेंद्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक गण, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला दिव्यांग जन एवं सशक्तिकरण अधिकारी पारेसा मिश्रा अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं कलेक्ट्रेट स्टॉप उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डीएलआरसी भूपेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.