एन के एस सेवा संस्थान का शुभारंभ किया।
सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
तुमको क्या मै अर्पण करूं, हे जग के पालन हार।
सांसों को स्वीकार कर ,जन्मदिवस उपहार।
FaceWarta
आज दिनांक 02-10-2020 दिन शुक्रवार को ग्राम दौला रजपुरा ग्रेटर नोएडा में एन के एस सेवा संस्थान का शुभारंभ किया।


जिसमें मौजूद रहे अमर सिंह नेताजी, धर्म सिंह नेताजी, बिहारी लाल, मति चनदो देवी, खुशी राम,डॉ महेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, कपिल कुमार गौतम आदि सभी जन उपस्थित रहें।



सेक्टर 37ग्रेटर नोएडा में उपस्थित जन डॉ बृजलता शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा, निखिल गौड़, कुमारी रमन, कुमारी दीपिका, निशा भारद्वाज, आदि शमलित रहें