इस बिल से किसानों की आय के स्रोत बढ़ेंगे और किसानों को इसका अच्छा फ़ायदा भी मिलेगा-:तेजपाल नागर।

दादरी विधानसभा के ग्राम छपरौला, ग्राम तिलपता,ग्राम-साकीपुर में किसानों के साथ गहन चर्चा की एवं मोदी सरकार द्वारा लाय गए कृषि बिल के फ़ायदा से किसानों को अवगत कराया। किसानों को विपक्ष की राजनीति में न फँसते हुए  बताया कि इस बिल से किसानों की आय के स्रोत बढ़ेंगे और किसानों को इसका अच्छा फ़ायदा भी मिलेगा।

किसानों से चर्चा के दौरान सांसद प्रतिनिधि- बलराज भाटी ,मण्डल अध्यक्ष सूरजपुर- मनोज भाटी , राहुल त्यागी , श्यामवीर भाटी मण्डल उपाध्यक्ष, तेजपाल त्यागी , नरेंद्र नागर , मनोज त्यागी , राहुल शर्मा , संदीप , महावीर , प्रेम राज भगत , वीर प्रधान जयपाल , दुष्यंत , बेदी जी चेतराम सिंह प्रधान गजेंद्र  मैनेजर रामेंद्र सिंह बालचंद वीर सिंह मास्टर राजवीर सिंह बुध सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.