ग्रेटर नोएडा के उद्धमीयों दूारा वीडियो कांफ्रेंस दूारा प्राधिकरण के CEO नरेंद्र भूषण के साथ मीटिंग
130 MTR road पर गावो को जोडने व दो नाला सडके के साथ है उसपर पुल के साथ साधन बोर्ड लगवाने की मांग की जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया
वीडियो कांफ्रेंस दूारा प्राधिकरण के CEO नरेंद्र भूषण OSD व वरिष्ठ प्रबंधको के साथ मीटिंग हुई जिसमे हमारी पूर्व मांग जिसमे जो भी उत्पाद ग्रेटर नोएडा के उद्धमीयों दूारा निर्मित है उनको प्राधिकरण मे वरीयता मिले पूरी हो गयी अगले माह से विभिन्न सुविधा जिनमे कूडा उठाना को GPS से लिंक करके पार्दशिता के साथ कुढा उठाने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी आगामी समय मे तीस शौचालयों का निर्माण औद्योगिक क्षेत्रों मे करने का निर्देश दे दिया है सूरजपुर दादरी मार्ग पर दोनो ओर झाडियों की कटाई छटाई शीघ्र शुरू होगी विभन्न देयताओं के लिए अलग अलग समय मे कुछ कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिससे बहुत सारे लंबित मामल अनसुलझे मुद्दों का निस्तारण किया जा सके इसमें मुख्यतः IIA एव LUB के सहयोग से आयोजित होंगे सडक के किनारे झाडीयों की सफाई बहुत शीघ्र शुरू होगी
सभी सर्किल प्रभारीयों को निर्देश दिया गया है कि सडके व औद्योगिक क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो विभिन्न स्थानो पर दिशा सूचक बोर्ड जहां पर नही है शीघ्र लगाए जाएंगे सबसे मुख्य विषय इकोटेक तीन मे पुरानी समस्या जिसमे जलभराव होता है उसके लिए रुड़की से टीम बुलाकर उसका सर्वे कारा लिया गया है आगे बहुत शीघ्र जो निचला हिस्सा है वहा से पानी की निकासी होगी जिससे अगले वर्ष जलभारव से मुक्ति हो जाएगी तिलपता गोलचक्कर से साकीपुर तक सडक बंद है उसके कारण रोज जाम से मुक्ति के लिए गुलस्तिापुर गाव के मुख रास्ते जो कई वर्ष से टूटा हुआ है उसको प्राधिकरण प्लेयर करा देगे इसके लिए थोडा अतिरिक्त प्रयास करना होगा कई नई योजना व उनको रिस प्रकार आनलाइन चेक कर सकते व क्या क्या Online किया दा रहा है यह महत्त्वपूर्ण जानकारी उन्होने सभी को दी व बहुत जल्द ही सभी से KYC कराने का अनुरोध किया से औद्योगिक संगठनो से इस मुहिम के प्रचार प्रसार मे सहयोग मांगा
1- अतिरिक्त FAR का हम स्वागत करते है यह सकारात्मक शुरूआत है यह सुविधा निशुल्क होनी चाहिए पेड नही
2- नोएडा गाजियाबाद को ग्रेटर नोएडा से जोडने वाली मुख्य सडक 130 मीटर सडक रेलवे लाईन के चलते तिलपता गोल चक्कर से साकीपुर तक रास्ता दोनो साईड से बंद है वहां रास्ते की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही है जिससे वहा सुबह शाय रोज जाम लगा रहता है निवासी समय पर कार्यस्थल पर नही पहुँच रहे निवेदन है केवल गुलिस्तापुर के मार्ग की 300 मीटर सडक की रिपेयर हो जाए तो वह आवागमन को सुगम बना सकता है यह बहुत गंभीर समस्या है 3 औद्योगिक सेक्टरो से डोमेस्टिक कूडा उठाने की व्यवस्था है या नही किसी को नही पता है यह पारदर्शी होनी चाहिए 4 ईकोटेक तीन उद्योग केंद्र 2 बरसात मे पूर्णतः जल मग्न रहता है यह समस्या पिछले 2010 से ही चली आ रही है इसका स्थायी समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए 5- मु्ख्य सडको पर बरसात को उपरांत ग्रीन बेल्ट मे घास झाडिया उग गई है इनकी कटाई सफाई आवश्यक है 6- सूरजपुर दादरी मुख्य मार्ग पर दोनो तरफ बडी-बडी कीकर है यहा पर अनेक कट बने है इन कट पर सामने नही दिखता इससे रोज दुर्घटना होती है इन झाडियो की कटाई व स्टृीट लाईट आवश्यक है 7- प्राधिकरण दूारा विभिन्न इकाई यों को पानी के गलत बिल भेजे जा रहे है ये वहा भी भेजे जा रहे है जहां पानी की लाईन नही सीवर लाईन नही प्राधिकरण इस पर गंभीरता से विचार करे पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराए व पुराने जो भी लंबित मुद्दे है उनका समाधान कराए इसके लिए समाधान दिवस पुन पंद्ह दिन के लिए चलाया जाए जिसमे कुछ वित्तीय रियायत दी जाए 8- औद्योगिक क्षेत्रों मे कई जगह अवैध रूप से ठेले खोमचे व ढाबे बन गए यह अतिक्रमण शीघ्र हटाया जाए 9- ग्रेट नोएडा विश्वस्तरीय शहर है ले कि किसी भी औद्योगिक क्षेत्र मे सार्वजनिक शौचालय नही है औद्योगिक क्षेत्रों मे शौचालय निर्माण किये जाए