पुलिस मुठभेड के उपरान्त 02 मोबाइल लूटेरे अभियुक्त गिरफ्तार|
नोएडा:- थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के उपरान्त 02 मोबाइल लूटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल के0टी0एम0, लूटा हुआ 01 मोबाइल फोन ,02 तमंचे देशी 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद ।
दिनाॅक 29.09.2020 थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 02 मोबाइल लूट कर भाग रहे अभियुक्त 01. साजिद पुत्र गुलाब नबी कुरैशी निवासी सी-327 संजय नगर भटटा बस्ती शास्त्री नगर जयपुर (राजस्थान), 2. चन्द्रपाल शर्मा पुत्र ब्रजकिशोर शर्मा निवासी-41 नेहरू नगर पीली कोठी पानीपेच, जयपुर, राजस्थान को घायल अवस्था में सेक्टर 14 व सेक्टर 14ए के बीच नाले पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, स्नेच किया गया 01 मोबाइल फोन ,02 तमंचे देशी 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। घायल अभियुक्तों का उपचार हेतू जिला अस्पताल नोएडा में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.साजिद पुत्र गुलाब नबी कुरैशी निवासी सी-327 संजय नगर भटटा बस्ती शास्त्री नगर,जयपुर, राजस्थान
2.चन्द्रपाल शर्मा पुत्र ब्रजकिशोर शर्मा निवासी-41 नेहरू नगर पीली कोठी पानीपेच, जयपुर, राजस्थान
बरामदगी का विवरणःएक मोटर साइकिल रंग काला व आरेज नम्बर आरजे 14 एनजे 7349 घटना में प्रयुक्त ।
02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा व 01 खोखा 315 बोर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0सं0 898/2020 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 899/2020 धारा 307/34 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 900/2020 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि. थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 901/2020 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि. थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।