लूट की घटना कारित करने वाले लगभग 50 संदिग्ध अपराधियों के घरों में रेड डाली गई, जिसमें 27 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया।
गौतमबुद्धनगर :- पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, खोड़ा पुलिस गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से खोड़ा, दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र व अन्य क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने वाले लगभग 50 संदिग्ध अपराधियों के घरों में रेड डाली गई, जिसमें 27 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया।


ऑपरेशन के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से एसीपी-1 अंकिता शर्मा ,एसीपी-।। नोएडा रजनीश कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 49, थाना प्रभारी सेक्टर 24 व थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे के अतिरिक्त पुलिस के 55 जवान, ग़ाज़ियाबाद पुलिस के 20 व दिल्ली पुलिस के 30 जवान शामिल रहे। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत 27 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है साथ ही पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में सभी संदिग्ध लोगों का डोजियर तैयार किया जा रहा है एवं इस प्रकार के गंभीर प्रवृति के अपराधियों के विरुद्ध आपरेशन प्रहार भविष्य में भी जारी रहेगा