कोविड-19 महामारी के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया हो उन्हें चैंपियन के रूप में किया जाएगा चयन।
गौतम बुद्ध नगर से-जनपद स्तर पर कोविड-19 महामारी के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए, सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य करने वाली बालिका का जनपद की चैंपियन के रूप में किया जाएगा चयन।
गौतम बुद्ध नगर
जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की सुरक्षा व समृद्धि तथा बालिकाओं की शिक्षा एवं भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी बालिका जिन्होंने जनपद स्तर पर कोविड-19 महामारी के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया हो उन्हें आवेदन के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं ताकि उनका चयन जनपद की चैंपियन के रूप में किया जा सके।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए इच्छुक बालिकाएं जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए कार्यों का विवरण फोटो एवं वीडियो ईमेल आईडी dponoida.gbn@gmail.com पर उपलब्ध करा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर प्रथम तल पुराना सिविल कोर्ट नोएडा फेस-2 से संपर्क स्थापित कर सकती हैं।
दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौतम बुध नगर पारिशा मिश्रा ने जनपद के समस्त दिव्यांग जनों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पात्र दिव्यांगजन अपना आवेदन पत्र नजदीकी जन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन कराते हुए हार्ड कॉपी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन सूरजपुर गौतम बुध नगर में अति शीघ्र जमा करा सकते हैं।
उन्होंने उक्त योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन पेंशन योजना पूर्णता ऑनलाइन है