रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब ग्रेनो के रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ

ग्रेनो:-   रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम बिसरख बाबा ढुका हरकिशन के यहाँ किया गया क्लब के पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम बिसरख के रावन डीजे ग्रूप के सहयोग से किया गया जिसमें डीजे ग्रुप के परिवार के लोगो ने महिलाओं ने  व  ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया ।क्लब सचिव विनय गुप्ता ने बताया की कैम्प में 36 लोगो ने रक्तदान करने के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 6 लोगों के फार्म हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रिजेक्ट हो गये बाक़ी 30 लोगों ने रक्तदान किया  

स्वस्थ व्यक्ति को 3 महीने के अन्तराल पर  रक्तदान करते रहना चाहिए आपके द्वारा डोनेट किया गया रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। इस अवशर पर क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ,कपिल गुप्ता ,गौरव बंसल, विनय गुप्ता ,विजय शर्मा ,मूलचंद शर्मा व ग्राम वासी अंकित पहलवान, सुंदर भाटी, अनिल भाटी , मोहित भाटी (रावन डीजे) प्रिन्स भाटी, आदि सदस्य मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.