उत्तर प्रदेश में अधूरा कुछ नहीं दुनिया को देंगे फिल्मसिटी का उपहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

फ़िल्मनिर्माता, निर्देशकों, गीतकारों कला निर्देशकों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक
50 साल की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर होगा फ़िल्म सिटी का विकास
मुख्यमंत्री ने फ़िल्म जगत के लोगों से मांगा सुझाव
फ़िल्म सिटी स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश में तेज हुई कवायद

नई दिल्ली 22 मुख्यमंत्रीयोगी आदित्य नाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं।यहां अधूरा कुछ नहीं होता। यह राम की अयोध्या कृष्ण की मथुरा, शिव की काशी के साथ ही बुद्ध कबीर और महावीर की भी धरती है ।गंगा यमुनाऔर सरस्वती का संगम है । यह सभी श्पूर्णता के प्रतीक हैं।उत्तर प्रदेश अपनी इसी परंपरा को गति प्रदान करते हुए एक भव्य आप की जरूरतों को पूर्ण करने वाला दिव्य और सर्वसुविधायुक्त पूर्ण फ़िल्मसिटी का विकास कर दुनिया को एक उपहार देगा।इसके विकास के लिए आपस भी के सुझावों का स्वागत है। मुख्यमंत्री मंगलवार को सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों से मुखातिब थे ।अनुपमखेर परेशरावल उदितनारायण, नितिन देसाई, कैलाशखेर, अनूपजलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक सहित जैसे अनेक दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित फ़िल्म सिटी के स्वरूप पर विस्तार से विमर्श किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है।फिल्मों ने हमारी भारतीय संस्कृति से विश्वजगत को परिचित कराया है ।

यह समाज का दर्पण हैं।ऐसे में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में मॉडर्न फिल्मसिटी और इन्फोटेनमेन्ट जोन की स्थापना का निर्णय लिया है।इस दि शा में हमारे प्रयास अधिक उपयोगी , लाभ दायक और व्यापक बन सकें , इसके लिए हम पूरे फ़िल्म जगत से सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं।संवाद के माध्यम से एक-दूसरे की आवश्यकताओं को समझने और उनकी पूर्ति करने काअवसर प्राप्त होता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि फ़िल्मजगत के लोगों के सुझाव और अनुभवों का लाभ लेते हुए हम वैश्विक फ़िल्म जगत को एक नया विकल्प देने को तत्पर है।


विश्व के लिए उदाहरण बनेगी यूपी की फ़िल्म सिटी मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म सिटी में वर्ल्ड क्लास सिविल व पब्लिक एमेनिटीज की स्थापना प्रस्तावित है।हमारा प्रयास रहेगा कि इसे सर्वोत्कृष्ट डेडिकेटेडइंफोटेन में टजोन के रूप में विकसित किया जाए। आने वाला समय ओटीटी व मी यास्ट्री मिंग का है। इसके लिए हाई कैपेसिटी वर्ल्ड क्लास डाटा सेंटर की स्थापना भी इंफोटेनमेंट जोन में की जाएगी।उन्होंने कि हम कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए स्मूथ व फूलप्रूफ व्यवस्था के साथ-साथ टैक्स एक्जेम्शन की सुविधा पर भी विचार कर रहे हैं। सभी केसहयोगसेयहफिल्मसिटीजल्दहीआकारलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृतिए सभ्यताऔरसमृद्धपरंपराकासबसेमहत्वपूर्णकेंद्रहै।यमुना एक्सप्रेस.वे क्षेत्र में जहां यह फ़िल्मसिटी विकसित करने का विचार है | वह भारत के ऐतिहासिक पौराणिक इतिहास से सम्बद्ध है। यह हस्तिनापुर का क्षेत्र है।हमारे दिव्य-भव्यकुंभ से पूरी दुनिया आह्लादितहै। फ़िल्मसिटी भी सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाली होगी।
50 साल की जरूरतों को देखकर बन रहा डेडिकेटेडइंफोटेनमेंट (फ़िल्मसिटी) ज़ोन उत्तरप्रदेशमेंडेडिकेटेडइंफोटेनमेंट ;फ़िल्मसिटीद्ध ज़ोनकीस्थापनाकीकवायदशुरूहोगईहै।मंगलवारकीबैठकमेंमुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथऔरअनेकसिनेहस्तियोंकीमौजूदगीमेंयमुनाएक्सप्रेस.वेऔद्योगिकविकासप्राधिकरणकेसीईओअरुनवीरजीनेप्रस्तावितफ़िल्मसिटीकेसंबंधमेंएकप्रस्तुतिकरणभीदिया।उन्होंनेबतायाकियमुनाएक्सप्रेस.वेसेक्टर.21 मेंलगभग 1ए000 एकड़भूमिपरइसकाविकासहोगा।इसमें 220 एकड़कॉमर्शियलएक्टिविटीकेलिएआरक्षितहोगा।यहमथुरा.वृंदावनसे 60 औरआगरासे 100 किमीकीदूरीपरहै।हमयहांफ़िल्मसिटीकेलिएजरूरीइंफ्रास्ट्रक्चरकेसाथ.साथ 35 एकड़मेंफ़िल्मसिटीपार्कभीविकसितकरेंगें।यह क्षेत्र रेल और सड़क परिवहन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समीप ही है। यह भीशीघ्र तैयार हो जायेगा। इसे मेट्रो रैपिड रेल ट्रांसपोर्टसिस्टम और हाईस्पीड ट्रेन से भी जोड़ने की योजना है । हम जो कुछ कर रहे हैं वर्ष 2060 की जरूरतों के मद्देनजर कर रहे हैं।इस से पहले अपर मुख्य सचिव सूचनाअवनीशअवस्थी ने पिछले साढ़े तीन वर्ष के भीतर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की यात्रा से सभी को अवगत कराया।

फ़िल्म जगत की हस्तियों ने किया स्वागत कहा योगी हैं तो यकीन है

अनुपम खेर ,अभिनेता आज का मौका उत्सव का है। योगीजी की क्षमता परस भी को भरोसा है।यूपी की फ़िल्मसिटी यूपी में तो होगी लेकिन पूरी दुनिया इसे अपना मानेगी।यह ताज महल की तरह ही दुनिया भर को आकर्षित करने वाली हो।इसकी स्थापना की पहली बैठक में आमंत्रित कर योगी जी ने हमें इतिहास में दर्ज कर दिया।योगीजी के इस सपने को साकार करने में अगर मैं भी भागीदार हो सका तो यह मेरा सौभाग्य होगा।
परेशरावल चेयरमैन नेशनल स्कूलऑफड्रामा ,बहुत स्वागत योग्यकदम है।योगीजी यह स्वप्न पूरा भी करेंगे मुझे विश्वास है। फ़िल्म पटकथा लेखन को लेकर योगी जी कोई प्रयास करें तो बहुत सहायता मिलेगी। यह रीजनल सिनेमा को भी पुन र्जीवन देने वाला आयाम सिद्ध होगा।
राजूश्रीवास्तव अध्यक्ष उत्तरप्रदेश फ़िल्म बन्धु मुझे हर्ष है कि योगीजी ने फ़िल्म जगत को नया विकल्प देने की दिशा में कोशिश की है।यह छोटे-छोटे शहरों की अद्भुत प्रतिभाओं के हौसलों सपनों को पंख देने वाला होगा। मैं हर समय पूरी क्षमता के साथ सेवा के लिए प्रस्तुत रहूंगा ।भारतीयभाषाओंकेफिल्मोद्योगकामहाद्वारहोगीयहफ़िल्मसिटी।इसेइको.फ्रेंडलीबनानेकीकोशिशहो।आजओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी पट्टी की कहा नियां छायी हुई हैं। आज 70 फीसदीटेक्नीशियन उत्तर प्रदेश के हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.