चोरी करते हुए दो महिलाओ को किया गिरफ्तार
नोएडा– थाना फेस 2 नोएडा पुलिस/NSEZ सिक्योरिटी द्वारा NSEZ बाउन्ड्री में चोरी करते हुए दो महिला अभियुक्ताओ को किया गिरफ्तार, कब्जे से कीमती 5 सिलाई मशीने, कपडो के थान आदि बरामद ।


दिनांक 21.09.2020 को श्री दीपक राघव सहायक सुरक्षा अधिकारी NSEZ गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना फेस 2 पर दो महिला अभियुक्ता 1. अर्चना पत्नी शमशाद व 2. रीतू पुत्री देवी मण्डल निवासीगण नया गाँव थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर को मय इनके द्वारा चोरी की गई 05 कीमती सिलाई मशीन दो कपडे के थान व कपडा सिलाई किये जाने वाली सामग्री के साथ गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया । इनकी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 558/2020 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्ताओं का विवरण-1.अर्चना पत्नी शमशाद पुत्री इजहार निवासी ग्राम देवीगंज थाना ग्वाल कोकर जिला उत्तर दीनारपुर पश्चिम बंगाल वर्तमान निवासी झुग्गी झोपडी नया गांव थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर
- रीतू पुत्री देवी मण्डल निवासी ग्राम फरला थाना जमुई जिला जमुई बिहार वर्तमान निवासी नया गाँव झुग्गी झोपडी थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर
अभियुक्तागण के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-1.मु0अ0स0 558/2020 धारा 380/411 भादवि थाना फेस 2 नोएडा अभियुक्ता से बरामदगी का विवरण-कब्जे से कीमती 5 सिलाई मशीने, कपडो के थान, कपडा सिलाई किये जाने वाली सामग्री
थाना जारचा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 21.09.2020 को थाना जारचा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गौरव पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम दादूपुर खटाना थाना जारचा गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र जारचा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना जारचा पर पंजीकृत अभियोग 214/2020 धारा 147/341/307/506 भादवि में वांछित चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-गौरव पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम दादूपुर खटाना थाना जारचा गौतमबुद्धनगर
अभियोग का विवरण-मु0अ0स0 214/2020 धारा 147/341/307/506 भादवि थाना जारचा