शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल डीलक्स व 03 मोबाइल व चाकू बरामद।

नोएडा -दिनांक 19.09.2020 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त अभिषेक पुत्र चेतराम यादव निवासी ग्राम गढ़ी चौखन्डी सैक्टर 68 थाना फेस-3 नोएडा उम्र 20 वर्ष को सैक्टर 65 पार्क थाना क्षेत्र फेस 3 के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मो0सा0 डीलक्स नं0 यूपी 16 सीए 3423 जो थाना सैक्टर 24 के मु0अ0सं0 403/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है व 03 मोबाइल व एक चाकू बरामद हुआ है जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 3 पर मु0अ0सं0 702/20 धारा 411/414 भादवि व बरामद चाकू के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 703/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभिषेक पुत्र चेतराम यादव निवासी ग्राम गढ़ी चौखन्डी सैक्टर 68 थाना फेस-3 नोएडा उम्र 20 वर्ष आपराधिक विवरणःमु0अ0सं0 702/20 धारा 411/414 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर,मु0अ0सं0 703/20 धारा 4/25ए एक्ट थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 63/18 धारा 392/411 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 403/20 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरणः-एक अदद मो0सा0 डीलक्स नं0 यूपी 16 सीए 3423 ,3 मोबाइल, 1 चाकू

Leave a Reply

Your email address will not be published.