नोएडा द्वारा इंटर फेथ कांफ्रेंस का आयोजन

नोएडा द्वारा एक इंटर फेथ कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में विभिन्न धर्मगुरुओं ने भाग लिया। इसका उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में शान्ति और प्रेम का सन्देश देना था।

कांफ्रेंस में नोएडा के सेक्टर 50 स्थित चर्च से विजयेश लाल, सेक्टर-50 स्थित मस्ज़िद से सैयद गुलामअली नक़वी, नोएडा सेक्टर-37 स्थित गुरूद्वारे से हरनीत सिंह, सेक्टर-33 स्थित आर्य समाज मंदिर से आचार्य जयेन्द्र कुमार, तथा सेक्टर-33 स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम से राजयोगिनी बी के मन्जू ने भाग लिया। इस्कॉन नॉएडा मन्दिर के सह अध्यक्ष वंशीधर दास ने सभी का हृदय से स्वागत किया। उपस्थित सभी अतिथियों ने इस बात पर सहमति जताई कि विश्व में शान्ति और प्रेम के प्रसार का एकमात्र विधि भगवान् के नामों का जप है। ज्ञात हो कि इस्कॉन पूरे विश्व भर में दिनाँक 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक विश्व हरिनाम सप्ताह मना रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रार्थना सभाओं, सम्मेलनों तथा हरिनाम यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.