जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई दादरी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अन्य दोनों तहसीलों में अपर जिला अधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आज जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित जिलाधिकारी सुहास एल वाई दादरी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को , उनके द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराने का प्रयास किया। अवशेष शिकायतों को समय बद्धता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाही अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराई । अन्य दोनों तहसीलों में अपर जिला अधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की दृष्टि से सभी तहसीलों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने जनसामान्य का आह्वान किया है कि वह अपनी अपनी तहसील में पहुंचकर अपनी समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण करा सकते हैं।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. तहसील दादरी में जनता की सुन रहे हैं समस्याएं। वर्तमान तक 11 शिकायतें हुई दर्ज, 2 शिकायतों का मौके पर कराया गया निराकरण। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की प्रक्रिया जारी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी, उप जिला अधिकारी अंकित खंडेलवाल, एसीपी पुलिस तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर