चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद।
बिसरख -थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अनुज कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी बुधविहार बहरामपुर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद को वाहन सुदामापुरी पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन रेडमी बरामद किया गया ।पंजीकृत अभियोग का विवरणःमु0अ0स0 575/2020 धारा 379,411 भादवि थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी बुधविहार बहरामपुर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद।
बरामदगी-एक मोबाइल फोन रेडमी के-20 प्रो जिसका IMEI नम्बर 867982046268110