दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के सेवा सप्ताह चस्मे वितरण कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक १५ सितंबर २०२० सेवा सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के सेवा सप्ताह चस्मे वितरण कार्यक्रम का आयोजन अल्फ़ा कम्यूनिटी सेंटर में हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में केराना के सांसद प्रदीप चोधरी का मार्गदर्शन और संचालन प्राप्त हुआ।सांसद प्रदीप चोधरी ने सभा का संचालन करते हुए बताया कि भाजपा ने राजनीति ही नही बल्कि संस्कृति भी बदल दी है।

वायदे करने के लिए बाद पहले राजनीतिज्ञ लोग दिखाई तक नही देते थे मगर अब भाजपा की सरकार में काम होता है और रिपोर्टकार्ड लेकर जनता के बीच आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्म दिन इस बार सेवा सप्ताह के रूप में देशभर में मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम की शुरूआत गौतमबुद्धनगर के दोस्तपुर छपरौली गांव से हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन 17 सितंबर-2020 को है मगर यह पूरा सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन मौके पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। सेवा सप्ताह में 70 स्थानों पर साफ सफाई, रक्तदान, चस्मे वितरण,दिव्यांगों को उपकरण,वृक्षारोपण और गरीब, दलितों और वंचितों को फल वितरित किए जांएगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के कठिन पहलुओं के बारे में वृतांत सुनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीवन गरीब, बेसहारा लोगों की मद्द किए जाने में बीता है। एक बार छात्र जीवन में उन्हें पारितोषिक मिला तो उस राशि से अपने गरीब सहपाठी के कपडे बनवाए।इस कार्यक्रम में चस्मे वितरण की ज़िम्मेदारी ओ॰बी॰सी॰ मोर्चे को मिली है और सांसद ने ७० गरीब और दलित लोगों को चस्मा बाँटकर इस सेवा सप्ताह की ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया।इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष विजय भाटी ,क्षेत्रीय अध्यक्ष ओ॰बी॰सी॰ मोर्चा लोकेश प्रजापति,क्षेत्रीय मंत्री महिपाल लोधी,पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी ,वरिष्ठ भाजपा नेता बिजेंद्र भाटी ,ज़िलाध्यक्ष ओ॰बी॰सी॰ मोर्चा जितेन्द्र भाटी ,उपाध्यक्ष सुनील खारी ,जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज,पूर्व ज़िलाध्यक्ष शिव ओम् शर्मा ,जिला media प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य जिला मंत्री गुरदेव भाटी ,जिला सह मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा,ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.