पुलिस द्वारा 1 चोर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का पर्स व अवैध चाकू बरामद।
नोएडा:-आज दिनांक 10.09.2020 को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा अभियुक्त पंकज मंडल पुत्र विजय मंडल निवासी नया बांस सेक्टर को संदीप पेपर मिल के सामने शराब के ठेके के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का पर्स जिसमें एक नोट 500 का पुराना, 01 नोट 100 का, 01 आईडी व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया।

मु0अ0सं0 810/2020 धारा 380/411 भा0द0वि थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
मु0अ0सं0 811/2020 धारा 4/25 आयुध एक्ट थाना सेक्टर 20 नोएडा गोतमबुद्धनगर। अभियुक्त का विवरणः-पंकज मंडल पुत्र विजय मंडल निवासी नयाबास सेक्टर 15 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणःचोरी किया गया पर्स जिसमे एक नोट 500 का पुराना व 01 नोट 100 का व 1 आईडी अवैध चाकू