भारतीय किसान यूनियन(बलराज) संगठन का विस्तार किया युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराई गयी

ग्रेटर नौएडा:- फेस वार्ता (भारत भूषण शर्मा)भारतीय किसान यूनियन(बलराज) ने गाँव दतावली ग्रेटर नौएडा मै मीटिंग की मीटिंग मै संगठन का विस्तार किया गया जिसमें युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराई गयी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बलराज भाटी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की फ़सलो के उचित रेट न मिलने से किसान क़र्ज़ मै डूब रहा है

किसानों को फ़सलो के उचित रेट मिलने चाहिए किसानो के बच्चों को रोज़गार मिलना चाहिए यदि सरकारें किसानों की समसाओं का समाधान नही करेगी तो भारतीय किसान यूनियन(बलराज) राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन करेगी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ओमपाल भाटी ,राष्ट्रीय उपाधयक्ष बीरसिह भाटी,राष्ट्रीय महासचिव उधम भाटी व प्रदेश अधयक्ष शौकत अली चेची ने किसानों को सम्बोधन करते हुए संगठन की विशेषताएँ बताई और हर किसान की मदद करने का संगठन ने संकल्प लिया
इस मौक़े पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी,रामरिक भाटी राजू बैसला ,आशीष भाटी, बिजेंदर भाटी, विकाश भाटी ,सुमित भाटी मनोज भाटी व सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.