रोटरी क्लब ग्रेनो ने सफीपुर स्थित मोक्षधाम में कराई पानी की व्यवस्था

फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा 

ग्रेटर नोएडा :- रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा  द्वारा नरेश गुप्ता ( खिलोने वालों ) के सहयोग से सफीपुर स्थित मोक्षधाम में पानी की व्यवस्था के लिये निर्माण कार्य कराया गया**जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 आलोक गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा कर आज मोक्षधाम, सफीपुर को समर्पित किया गया। उन्होंने क्लब द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की व आगे भी इस प्रकार के कार्यो के लिये प्रेरित किया।पूर्व अध्यक्ष रो0 सौरभ बंसल ने बताया कि मोक्षधाम में पानी की व्यवस्था दूर होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था

जिसे संज्ञान मै लेते हुए रोटरी क्लब ने नजदीक में ही निर्माण कराकर 11 पानी की टंकीयों की व्यवस्था की है।क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि मोक्षधाम से वापिस परी चौक जाते समय लोग भटक जाते थे और उन्हें या तो लंबा रास्ता तय करना पड़ता था या फिर रोंग साइड चलना पड़ता था। इस समस्या का समाधान करने के लिये क्लब द्वारा मोक्षधाम से परी चौक जाने वाले रास्ते पर दिशा सूचक भी लगवाये गये है।इस अवसर पर असिस्टेन्ट गवर्नर मनोज गर्ग , क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल , सरदार मंजीत सिंह, सौरभ बंसल , एम पी सिंह  , विनोद कसाना ,के के शर्मा ,कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, विजय शर्मा, अमित राठी, अमित गोयल रामलीला कमेटी के महासचिव विजेन्द्र आर्य ,मूलचंद प्रधान आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.