देशी शराब में यूरिया मिलाकर बेचने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस द्वारा देशी शराब में यूरिया मिलाकर बेचने वाले अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब मय 02 किलो यूरिया बरामद।
ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण) थाना बिसरख पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. नितिन पुत्र धीरज नि0 जैथरा थाना जैथरा एटा वर्तमान पता बोबी भाटी का मौराना थाना सेक्टर 24 नोएडा 2. दीपक पुत्र रामस्वरुप नि0 ग्राम डुम्बर थाना टी पट्टी जिला पूर्णिया बिहार वर्तमान पता बोबी भाटी का मकान मौराना थाना सेक्टर 24 नोएडा 3. मिराज पुत्र मौ0 मंजर नि0 नीरज पंण्डित का मकान मौरना थाना सैक्टर 24 नोएडा को मय 24 पव्वे देशी शराब मिस इन्डिया मार्का मासाले दार जिस पर उ0प्र0 बिक्री के लिये लिखा है ,व करीब 02 किग्रा0 यूरिया खाद एक मग एक बाल्टी व तीन बोतल भरी हुयी मिक्चर शराब साथ हिण्डन पुल के नीचे नदी किराने से गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 538/2020 धारा 272/273 भादवि व धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. नितिन पुत्र धीरज नि0 जैथरा थाना जैथरा एटा वर्तमान पता बोबी भाटी का मौराना थाना सैक्टर 24 नोएडा ।2. दीपक पुत्र रामस्वरुप नि0 ग्राम डुम्बर थाना टी पट्टी जिला पूर्णिया बिहार वर्तमान पता बोबी भाटी का मकान मौरना थाना सैक्टर 24 नोएडा ।3. मिराज पुत्र मौ0 मंजर नि0 नीरज पंण्डित का मकान मौराना थाना सेक्टर 24 नोएडा ।

अभियोगों का विवरण-मु0अ0सं0 625/15 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना फेस 2 जनपद गौतमबुद्धनगर । बनाम नितिनमु0अ0सं0 626/15 धारा 411/414 भादवि थाना फेस 2 जनपद गौतमबुद्धनगर ।बनाम नितिनमु0अ0सं0 538/2020 धारा 272/273 भादवि व 60 आब0अधि0 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर । बनाम नितिन, दीपक व मिराज
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः24 पव्वे देशी शराब मिस इन्डिया मार्का मासाले दार जिस पर उ0प्र0 बिक्री के लिये लिखा है ,व करीब 02 किग्रा0 यूरिया खाद एक मग एक बाल्टी व तीन बोतल मिक्चर शराब की भरी हुयी ।