भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्धनगर की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्धनगर की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया वर्चुअल बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता उन्नाव नियुक्त प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी रही बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी वर्चुअल बैठक को गति आई Tसेल के जिला संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज ने दी जिला इकाई कार्यकर्ताओं ने

नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी के प्रदेश महामंत्री बनने की बधाई दी वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुएमुख्य अतिथि मुख्य वक्ता नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्यागी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ समिति पर जाकर बूथसत्यापन का कार्यक्रम करके बूथ पर रहने वाले प्रभावीलोगों की सूची तैयार करके बूथ डायरी में सम्मिलित करें और उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिला इकाई से मंडल इकाई बूथ इकाई तक सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी डायरी बनाएँ केंद्र वे प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुँचाएँय जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने वर्चुअल बैठक में सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 923 बूथों में से 871 बूथों पर सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है और सभी बूथों पर बोत डायरी एवं वेळ ग्रुप बनाकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वॉट्सएप ग्रुप में प्रत्येक बोत पर जोड़ने का कार्य हम सभी कार्यकर्ता करेवर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज   गर्ग अमित चौधरी धर्मेन्द्र  को री वरिष्ठ भाजपा नेता बिजेंद्र भाटी रक़म सिंह भाटी Shivom शर्मा सत्येंद्र नागर गोविंद चौधरी जिला उपाध्यक्ष सेवा आनंद शर्मा सुनील भाटी गजेंद्र Mavi जिला मीडिया प्रभारी पंडित करमवीर आर्य  चंद्रमणि भारद्वाज जिला मंत्री सतपाल शर्मा गुरु गए भाटी रिंकी भाटी अमित शर्मा विकास चौधरी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा रबी भदौरिया संजय भाटी सचिन शर्मा विचित्र तो बार मनोज भाटी आदि मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी वे जिला इकाई के दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.