गुमशुदा बच्चा अनमोल उम्र 8 वर्ष सकुशल बरामद।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्यः
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 344/20 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित गुमशुदा/अपहृत बच्चा अनमोल उम्र 8 वर्ष सकुशल बरामद।
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 25.08.2020 को मु0अ0सं0 344/20 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित गुमशुदा/अपहृत बच्चा अनमोल पुत्र अनूप कुमार निवासी करमिया थाना पसगवा जिला लखीमपुर खीरी वर्तमान आईडी फैक्ट्री छपरौला थाना बादलपुर जीबीएन उम्र 8 वर्ष जो दिनांक  20.08.2020 को अपने घर से दुकान पर दूध लेने के लिये गया था

दुकान बन्द होने के कारण उपरोक्त बच्चा आगे दुकान तलाश करता हुआ रास्ता भटकते हुये दिल्ली पहुँच गया। जिसे सकुशल उज्जवल एवं उदय बालगृह प्रथम/द्वितीय लाजपत नगर दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया। बच्चे को नियमानुसार कार्यवाही कर इसके पिता अनूप कुमार पुत्र लालाराम निवासी उपरोक्त की सुपुर्दगी में दिया गया। 

बरामद बच्चे का नाम पताःअनमोल पुत्र अनूप कुमार नि0 करमिया थाना पसगवा जिला लखीमपुर खीरी हाल आईडी फैक्ट्री छपरौला थाना बादलपुर जीबीएन उम्र 8 वर्ष

कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

1-5307 वाहनों को चेक किया गया। (2) 2050 वाहनों का चालान व 22 वाहनों को सीज किया गया।
3- शमन शुल्क 183,800/- (4)200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.