जी एन ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में “न्यू ट्रेंड्स इन मार्केटिंग ऑफ़ सर्विसस” विषय पर वेबिनार का आयोजन

ग्रेटर नॉएडा (फेस वार्ता  भारत शर्मा) -जीएन ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स  में  “न्यू ट्रेंड्स इन मार्केटिंग ऑफ़ सर्विसस” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन प्रो डॉ पी बैनर्जी ने आज के चुनौतीपूर्ण वातावरण में मार्केटिंग की रणनीतियों के विषय में गहराई से चर्चा की व करोना काल में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने आये अनेक नए अवसरों के विषय में प्रतिभागियों को बताया  प्रो बैनर्जी टाटा  मोटर्स  के साथ ढ़ाई  दशक से  भी ज़्यादा समय तक जुड़े रहे हैं।

 उन्होंने टाटा के साथ अपने अनुभव को भी सांझा किया। प्रोण् बैनर्जी ने कहा की कोई भी चुनौती सदैव नहीं रहती इसी प्रकार कोरोना से भी निज़ात  मिलेगी  व  सभी पुनः पहले की तरह जीवन यापन करेंगे।इस अवसर पर जी एन ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन बीएल गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा की आज तकनीकी के युग में भी जी एन ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व उल्लेखनीय प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण दिल्ली व् एनसीआर एक विशिष्ट पहचान बनायी है। 
इस अवसर पर डॉ शरद अग्रवाल डॉ सुधीर कुमार व डॉ पंकज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।   

Leave a Reply

Your email address will not be published.