थाना फेस 2 पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

नोएडा– थाना फेस 2 पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त मोनू उर्फ विक्की पुत्र सुरेश निवासी अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 1075/19 धारा 420/406 भादवि में वांछित चल रहा था। अभियुक्त आनलाइन बुकिंग कर डिलीवरी देते समय धोखाधडी करना।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-मोनू उर्फ विक्की पुत्र सुरेश निवासी अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
अभियोग का विवरण-मु0अ0स0 1075/19 धारा 420/406 भादवि थाना फेस 2 नोएडा।मु0अ0स0 1090/19 धारा 399/402/482 भादवि थाना फेस 2 नोएडा।

थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 23.08.2020 को थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त- खालिद अख्तर पुत्र साहबुद्दीन नि0- बी-91 जोशी कॉलोनी मण्ड़ावाली दिल्ली सम्बन्धित मु0अ0स0 0460/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना सैक्टर 24 नोएडा को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है ।इस अपराधी का मुख्य पेशा संगठित गिरोह बनाकर नोएडा मे बडे नोटो से छोटे नोटों में अदला बदली करते समय नकली नोटों का प्रयोग कर धोखाधड़ी से अवैध धन अर्जित करना है ।अभियुक्त का विवरण-खालिद अख्तर पुत्र साहबुद्दीन नि0- बी-91 जोशी कॉलोनी मण्ड़ावाली दिल्ली 
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -मु0अ0स0 1261/2019 धारा 420 भा0दं0वि0 थाना सै0 49  नोएडा । मु0अ0सं0 1630/2019 धारा 420/411 भा0दं0वि0 थाना सै0  24 नोएडा ।मु0अ0सं0 0460/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना सै0 24 नोएडा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.