प्रतिभाशाली छात्रा सुदीक्षा भाटी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उचित सम्मान दिलाये जाने की मांग

गौतमबुद्धनगर:- गौतमबुद्धनगर की प्रतिभाशाली छात्रा सुदीक्षा भाटी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उचित सम्मान दिलाये जाने की मांग को लेकर महिला उन्नति संस्था (भारत) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर जाकर सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा क़ो मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि एक प्रतिभाशाली छात्रा की सड़क दुर्घटना में हुई असमय मृत्यू से पूरे जनपद मे शोक की लहर हैं एक होनहार छात्रा  जिसने आर्थिक तंगी के बावजूद अपने हौसले से अमेरिका में शिक्षा के लिए 3.80 करोड़ की स्कॉलरशिप  हांसिल कर जनपद एवं प्रदेश का नाम रौशन किया मगर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की जिन घटनाओ क़ो वह  समय-समय पर उठाती रही सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई ।

जिससे पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उन्होने बताया कि दिवंगत छात्रा क़ो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उचित सम्मान दिलाये जाने क़ो लेकर संस्था द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन में दिवंगत सुदीक्षा भाटी क़ो श्रद्धांजलि के तौर पर तीन मांगो क़ो पूर्ण किये जाने की अपील की गयी । 1 मृतक सुदीक्षा भाटी के नाम से मनचलों क़ो पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्रारा गठित एंटी रोमीयों स्क्वेड का नाम  सुदीक्षा एंटी रोमियो स्क्वेड किया जाये 2- 3.80 करोड़ की छात्रवृति प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली मृतक छात्रा सुदीक्षा के नाम पर बेटियों की शिक्षा के लिए छात्रवृति योजना चलाई जाये । 3– पीड़ित परिवार के एक सदस्य क़ो नौकरी एवं 50 लाख रु की आर्थिक सहायता राशि तथा परिवार के अन्य बच्चों की शिक्षा का खर्चा सरकार वहन करें । ज्ञापन के दौरान महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी और जहीर सैफी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.