मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया l

भारत जागरूक नागरिक संगठन ने उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता को करोना काल में समाज सेवा एवं जनकल्याण के लिए प्रशंसा की एवं कोरोना योद्धा  सम्मान से सम्मानित किया lसंगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि वह विकास गुप्ता को पहले से जानते हैं वे गौतम बुद्ध नगर के युवा कर्मठ एवं जुझारू नेता रहे हैं l करोना काल में बढ़-चढ़कर समाज के हर वर्गों की सेवा की l जमीनी जनसेवक होने के कारण उन्होंने किसानों एवं कृषि के लिए उत्कृष्ट कार्य किया l उनके अच्छे पॉलिसी के कारण  पूरे राज्य में फल सब्जी अनाज आदि की इस विकट परिस्थिति में कोई कमी नहीं आई ,जनता को नियमित रूप से  फल सब्जी अनाज करोना काल में मिलता रहा l उन्होंने कम समय में उत्तर प्रदेश में अपनी जुझारू एवं जनता के प्रति समर्पित व्यक्तित्व की पहचान बनाई है l संगठन द्वारा हम उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य की सराहना एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं lशैलेंद्र वर्णवाल अध्यक्ष (बीजेएनएस)

Leave a Reply

Your email address will not be published.