रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने सरकारी स्कूल तुगलपुर में कराया कमरे का निर्माण
ग्रेटर नोएडा– दादरी विधायक, सी डी ओ व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने फीता काटकर किया बच्चों को समर्पित 17 अगस्त, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा डिस्ट्रिक्ट ग्रांट व क्लब के सदस्यों के सहयोग से उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुगलपुर में एक कमरे व स्टाफ रूम का निर्माण कराया।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि उक्त कमरे को दादरी विधायक माननीय तेजपाल नागर जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 दीपक गुप्ता व उप जिला बेसिक अधिकारी के कर कमलों द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिये समर्पित किया गया। पूर्व अध्यक्ष डॉ0 के के शर्मा ने बताया कि पिछली साल शिक्षक संघ के अध्यक्ष मेघराज भाटी ने क्लब से संपर्क कर विद्यालय में कमरे की आवश्यकता बताई थी। क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट ग्रांट के लिये तभी आवेदन कर दिया था परंतु स्वीकृति 20 मई 2020 को मिली। कोरोना काल में क्लब के सदस्यों से सहयोग मांगा गया और सदस्यों ने तत्काल सहयोग कर दिया जिसका प्रभाव ये हुआ कि ढाई महीने में ही कमरे का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया।विधायक जी ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी द्वारा प्राप्त संसाधनों का उपयोग करते हुए बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। सी डी ओ साहब ने जल्द से जल्द सभी कक्षाओं को भरने के निर्देश दिए व पूर्व गवर्नर दीपक गुप्ता सहित सभी अतिथियों ने क्लब के इस कार्य की प्रशंसा की।पूर्व सचिव अमित राठी ने बताया कि कमरे में व्हाइट बोर्ड, पंखे व लाइट की भी उचित व्यवस्था कराई गयी है। इस अवसर पर सौरभ बंसल, गुरुचरण सिंह, ओमप्रकाश अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, विजेंद्र भाटी, सुशील भाटी, विजय शर्मा, प्रीती अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मूलचंद शर्मा, अमित गोयल, नवीन जिंदल, अशोक अग्रवाल मौजूद रहे।हेड मास्टर रामकिशन शर्मा, सहायक अध्यापक अरविंद शर्मा व अन्य अध्यापक व अध्यापिकायें भी मौजूद रही