हत्या के वांछितअभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

नोएडा:- दिनांक 10/11.08.2020 की रात्रि मे थाना फेस 2 क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम इलाहावास मे जगदीश बैरागी के मकान मे किराये पर रहने वाले अजीत उर्फ जीत की हत्या उसके साथ मे ही उसी किराये के कमरे मे साथ रहने वाले उसकी बुआ के लड़के मोहित उर्फ रोहित ने अपने एक अन्य साथी विपिन के साथ मिलकर कर दी थी । इस सम्बन्ध मे मृतक के पिता कृपा राम निवासी गुरूग्राम के द्वारा उपरोक्त दोनो अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 463/20 धारा 302भादवि0 पंजीकृत कराया था । विवेचना के दौरान हत्या के अभियुक्त मोहित उर्फ रोहित पुत्र वीरसिंह निवासी बली थाना कोतवाली बागपत को दिनांक 12.08.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । इस मुकदमे मे दूसरा अभियुक्त विपिन पुत्र ब्रहमपाल निवासी बली थाना कोतवाली बागपत हाल निवासी रामबिहार कालोनी बन्थला थाना लोनी गाजियाबाद लगातार वांछित चल रहा था ।

सूचना मिलने पर इसकी तलाश हेतु पुलिस टीम हरिद्वार भी भेजी गयी थी ।  आज दिनांक 17.08.2020 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विपिन उररोक्त को समय 12.05 बजे चार मूर्ति चौराहा सुपर टैक बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इसकी निशानदेही पर सैक्टर 90 स्थित ट्रांसफार्मर के पास से घटना के समय पहनी शर्ट व लोअर बरामद किये गये । जिन पर खून के धब्बे लगे हुये है । पूछताछ मे अभियुक्त ने अपने साथी मोहित उर्फ रोहित के साथ मिलकर मृतक की हत्या की बात स्वीकार की तथा बताया कि दोनो अभियुक्तगण को शक था कि मृतक उनकी दोस्तो से बात करता है ।पकड़ा गया अभियुक्त कुख्यात लुटेरा है । इसके विरूद्ध पूर्व मे भी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद पर मोबाइल लूट व स्वीफ्ट डिजायर कार लूट के वर्ष 2018 के दो मुकदमे पंजीकृत है । 
अभियुक्त विपिन पुत्र ब्रजपाल उर्फ बिरजू उर्फ ब्रहमपाल निवासी बली थाना कोतवाली बागपत हाल निवासी रामबिहार कालौनी बन्थला थाना लोनी गाजियाबादउम्र 24 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण- विपिन की निशान देही पर हत्या के समय पहने खुद के कपड़े (कमीज व लोअर) जिन पर मृतक का खून लगा है ।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*1.मु0अ0सं0 463/20 धारा 302 भा0द0वि0 थाना फेस 2 नोएडा 2.मु0अ0सं0 1439/18 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सिहानी गेट गाजियाबाद (मोबाइल लूट)3.मु0अ0सं0 1904/18 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सिहानी गेट गाजियाबाद (स्वीफ्ट डिजायर कार लूट)

Leave a Reply

Your email address will not be published.