सपा नेताओं ने आवाहन पत्र का वितरण किया


नोएडा। सेक्टर-51 में समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद जलीस अल्वी के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाजवादी पार्टी आवाहन पत्र का वितरण किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नीतियों सिद्धांतों से प्रभावित होकर बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर एवं पूर्व प्रत्याशी सुनील चैधरी ने स्वागत किया।


इस अवसर पर चैधरी ने कहा कि योगी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए हुए कार्यों का फीता काट रही है, उनका अपना कोई भी कार्य नहीं है।
इस अवसर पर नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब, मजदूर, किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करती है तो भाजपा सरकार लाठी-डंडों और गोली से समाजवादी पार्टी की आवाज को दबाने का काम कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी की आवाज लाठी-डंडों और गोली से दबने वाली नहीं है। सपा नेता दीपक विग ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध बेलगाम हो गया है। पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी सुनील चैधरी, देवेंद्र गुर्जर नोएडा विधानसभा अध्यक्ष, दीपक विग वरिष्ठ नेता, अजब सिंह नागर, रामवीर सिंह, मोहम्मद जलील अल्वी, जावेद खान, वीरपाल गौतम, मुकेश बडजात्या, समय सिंह, आसाराम, सेंसर पाल, गिरिजा शंकर मिश्रा, पूर्व सैनिक चमन शर्मा, जितेंद्र अरोड़ा, प्रवीण शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.