पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य स्मृति के अवसर पर वृक्षारोपण
नोएडा:- उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा नोएडा के सेक्टर 51 मैं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य स्मृति के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया | उत्तरप्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि हमने देश के एक महान धुरंधर युगपुरुष को खो दिया था परंतु वह आज भी हमारे अंदर जीवित है
आज भी आभामंडल में वो चमक रहा है देश की राजनीति को नए आयाम देने वाले एक छोटी सी पार्टी को वटवृक्ष बनाने वाले ऐसा नेता जिन्होंने अपनी कलम के माध्यम से बड़े-बड़े विरोधियों को परास्त कर दिया हम ऐसे देश के वीर महान नेता को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी याद में हर वर्ष की भांति फूलदार महक दार पौधों को लगाकर उनको हमेशा अपने बीच पाते हैं | व्यापार मंडल के चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने बताया कि आज सेक्टर 51 में जगह-जगह पौधे लगाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया गया उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के महामंत्री प्रवीण गर्ग ने आदरणीय वाजपेई जी को एक कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी आज के वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश चेयरमैन श्री नवनीत गुप्ता ,प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ,प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग नोएडा नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग ,नोएडा महामंत्री हर्षित गुप्ता व अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे |