अटल जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए
गौतमबुद्ध नगर:- 16 अगस्त 2020 को भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्य तिथि पर pushp अर्पित करश्रद्धासुमन जिला कैंप कार्यालय को स्वर्ण नगरी मैं श्रद्धांजलि अर्पित की गईजिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं को अटल जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए केंद्र सरकार उनके पदचिन्हों पर चल कार सड़कों के जाल के साथ विकास कार्य करके सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर निरंतर आगे बढ़ रही हैसूरजपुर मंडल के सूरत गाँव मैं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए
जिला मंत्री सतपाल शर्मा एवं जिला मीडिया प्रभारी पंडित करमवीर आर्य ने बताया कि भारत रात में देखोमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक हिंदी कवि पत्रकार और एक प्रखर वक्ता हैं और वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और1968-1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्र धर्म पाँच दिन में और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत पत्रिकाओं का संपादन भी किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज इसका धर्मेंद्र कोली मनोज गर्ग जिला उपाध्यक्ष सेवा आनंद शर्मा सुनील भाटी गजेन्द्र भावी देवा भाटी पवन नागर भगवान रावल जिला मंत्री सतपाल शर्मा गुरुदेव पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंडित करमवीर सचिन शर्मा मोहित शर्मा सुनील सोनक राजेश ठेकेदार मनोज भाटी मनोज प्रधान अजीत मुखिया महेशशर्मा संजय भाटी रवि भदौरियाजगदीप नागर आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे