तीमारदारों द्वारा पुलिस से अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही व् मानव अंग से छेड़ छाड़ का मिथ्या आरोप लगाया

मरीज प्रदीप शर्मा उम्र ३४ वर्ष पुरुष पुत्र श्री  रामगोपाल शर्मा निवासी नवरंगपुरी साकेत पिलखुआ दिनांक १३/०८/२०२० को प्राइवेट कोरोना वार्ड के ICU में गंभीर हालत में मधुमेह, टाइप १ रेस्पेरेटरी फेलियर एवं प्रोग्रेसिव एक्यूट रेसपीएटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के साथ जी एस मेडिकल कॉलेज हापुड़ से रेफेर होकर तीमारदार द्वारा भर्ती कराये गए थे जिनको की ICU में समुचित उपचार ऑक्सीजन, एंटीवायरल थेरेपी व् प्लाज्मा थेरेपी दी गयी, सी टी स्कैन चेस्ट व् अन्य समस्त विशेष जांचे इत्यादि कराई गयी  इसके बाबजूद मरीज़ की हालत में कोई  विशेष सुधार नहीं हो रहा था जिस कारण मरीज़ को दिनांक १५/०८/२०२० को अति गंभीर अवस्था में वेंटीलेटर मशीन पर रखा गया था मरीज़ के तीमारदारों को समय समय पर मरीज़ की स्थिति की गंभीरता के बारे बताया जाता रहा, मरीज़ के तीमारदारों ने मरीज़ को एक अन्य प्राइवेट अस्पताल (नवीन हॉस्पिटल वैशाली गाज़ियाबाद) ले जाने की मांग की तथा नवीन अस्पताल का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया व् उनकी एम्बुलेंस मरीज़ को डिस्चार्ज एंड ट्रांसफर कराकर तीमारदारों के साथ दिनांक १५/०८/२०२० को ११:३० के बाद ले जा रहे थे की उनकी एम्बुलेंस में ले जाते समय मरीज़ की स्थिति बिगड़ी और मृत्त्यु हो गयी  और एम्बुलेंस और मरीज़ के तीमारदार शारदा हॉस्पिटल की  इमरजेंसी डिपार्टमेंट में १६/०८/२०२० को रात्रि १:०० बजे  मरीज़ को मृत अवस्था में लेकर आये जिसे मानवीय आधार पर शव को शारदा मोर्चरी में कोविद प्रोटोकॉल के तहत बॉडी बेग में सील बंद कर पुलिस की उपस्थिति में सुरक्षित रखवाया गया. इस दौरान मरीज़ के साथ आये तीमारदारों द्वारा अस्पताल  में तोड़ फोड़ की गयी जिसके उपरांत अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सुचना १०० नंबर पर दर्ज़ कराई तथा तीमारदारों द्वारा पुलिस से अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही व् मानव अंग से छेड़ छाड़ का मिथ्या आरोप लगाया गया जिसका निस्तारण मरीज़ के नज़दीकी तीमारदारों को शव के प्रत्येक अंग का निरिक्षण खुले व् दिन की रौशनी में कराया गया जिसकी वीडियो ग्राफी भी की गयी व् उनके अन्य परिजनों को भी वह वीडियो दे दिया गया जिससे की मृतक के तीमारदार संतुस्ट हुए एवं पुलिस को लिखित बयान देकर स्पस्ट किया की मृतक की किसी अंग के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं किया गया है व् मृतक के नज़दीकी तीमारदार अनुज शर्मा व रोज़ी शर्मा ने लगाया गया आरोप  वापिस लिया. तत्पश्चात कोविद प्रोटोकॉल में शवदहन के लिए सेक्टर ९४ अंतिम निवास के लिए अस्पताल से भेज दिया गया जहाँ उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.