राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया।

ग्रेटर नोएडा :-15 अगस्त 2020 को 74वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 महामारी के बीच सादगी से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया। निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और आजादी की लडाई में शहीद हुए सैनानियों को श्रृद्धांजली अर्पित की।

जिसके उपरान्त स्टाॅफ के लोगों ने देशभक्ति सबंधी गीत व कविता सुनायीं। निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता व वित्त अधिकारी श्री पी0डी0 उपाध्याय व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शिखा सेठ ने संस्थान के होनहार व कर्मठ कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं) को प्रमाणपत्र व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हांेने संस्थान के कोविड-19 सम्बंधी सेवाओं से जुडे हुए हर डाक्टर व कर्मचारी को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी की मेहनत का फल है कि आज संस्थान का नाम पूरे देश में जाना जा रहा है, इसके साथ ही संस्थान सभी प्लाज्मा डोनर्स का तहे दिल से आभारी है जिनकी वजह से कई लोगों का जीवन बचाया जा सका। समारोह का आयोजन डा0 प्रगतीशील मित्तल ने व संचालन डा0 अपर्ना पाॅन ने किया। इस अवसर पर डीन डा0 रम्भा पाठक, डा0 रंजना वर्मा, डा0 विवेक कुमार शर्मा, डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डा0 शिवानी कल्हन आदि सहित सभी संकाय सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.