एक दीप शहीदों के नाम, सदर तहसील परिसर मे शहीदों को याद करते हुए जलाये गये दीप

 गौतमबुद्धनगर:- गौतमबुद्धनगर जिले की सदर तहसील परिसर मे शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले शहीदों को याद करते हुए तहसील सदर में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह ने अन्य अधिकारीयों और कर्मचारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर देश के शहीदों को याद किया गया और पूरे तहसील परिसर को लाईटों और झालरों से सजाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह के अलावा सदर तहसील के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.