जीडीगोयंका में आन लाइन श्रीकृष्णजन्माष्टमी का कार्यक्रम

ग्रेनो अगस्त स्वर्ण नगरी स्थित जीडीगोयंका पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आन लाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने कृष्ण भक्ति के अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भक्तिरस के गीतों छोटी – छोटी गैया छोटे ग्वाल ……. से जूम पर गुँजायमान हो गया। श्रीकृष्ण की बाललीला व डांडिया रास को देखते ही सबकी तालियों की ध्वनि ने आनन्द का समां बाँध दिया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम ने सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सबने कार्यक्रम की

प्रषंसा करते हुए कहा कि बच्चों का उत्साह व भक्ति के प्रति प्रेम की भावना सराहनीय है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल ने श्रीकृष्णजन्माष्टमी व श्रीमद्भगवदगीता से संबंधित तथ्यों को बताया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर सभी को श्रीकृष्णजन्माष्टमी की षुभकामनाएँ दी

Leave a Reply

Your email address will not be published.