कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने डेरी गाव पहुचकर अपनी सानतवना व्यक्त की।

सुदीक्षा भाटी सड़क हादसे में मृत्यु प्रकरण में न्याय दिलाने हेतु इस प्रकार हैं सुदीक्षा भाटी पुत्री जितेंद्र भाटी निवास ग्राम डेरी स्कैनर्स तहसील दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर जिसको तीन करोड़ 80 लाख की छात्रवृत्ति प्राप्त थी अमेरिका के बोस्टन कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही थी का दिनांक 10/ 8 /2020 को जिला बुलंदशहर में थाना औरंगाबाद के अंतर्गत उसकी दुखद मृत्यु हो गई मोटरसाइकिल पर सवार मनचले उसका पीछा कर रहे थे इन्होंने सुदीक्षा की बाइक को जानबूझकर हिट किया था दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई। आज कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने आज डेरी गाव पहुचकर अपनी सानतवना व्यक्त की। जिलाअधयक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से निम्न मांगे हैं

:1. सुदीक्षा की हत्या के जिम्मेदार लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाई जाए 2.स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले में लीपापोती कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है अतः इस केस की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सेटिंग्स द्वारा गठित एसआईटी द्वारा की जाय 3.पीड़ित परिवार को कम से कम ₹10000000 की आर्थिक सहायता 4.परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और ग्रेटर नोएडा में एक मकान दिया जाए 
5.प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा भारती शिक्षा संस्थान का संचालन कर रही थी सरकार उसके नाम से कोई शिक्षा संस्थान अथवा योजना आरंभ करें। इस मौके पर प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्ड बुलनदशहर जिलाधयक्ष टुककीमल खटीक पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर डॉक्टर महेन्द्र नागर, अशोक पंडित , दिनेश शर्मा, विक्रम नागर, रविनदर जाटव, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे 

Leave a Reply

Your email address will not be published.