सुदीक्षा भाटी को मिले न्याय नहीं तो होगा आंदोलन-अतुल प्रधान

दिनांक १२/८/२०२०  को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान अपने साथियों के साथ गांव डेरी सकेनर की होनहार बिटिया स्वर्गीय सुदीक्षा भाटी के निवास पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा की जब तक बिटिया को न्याय नहीं मिल जाता पीड़ित परिवार के साथ है और गुनहगारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए

प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम बात है सरकार कानून व्यवस्था व हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है हम सरकार से मांग करते हैं की पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी परिवार में छोटे बच्चों के पालन पोषण के लिए शिक्षा की व्यवस्था और होनहार बिटिया सुदीक्षा भाटी की याद में एक शिक्षण संस्थान  बनाया जाए इस संबंध में समाजसेवी जतन प्रधान और आलोक नागर ने कहा कि तीन करोड़ 80 लाख की स्कॉलरशिप पाकर अमेरिका में पढ़ाई कर रही  स्वर्गीय सुदिक्षा भाटी ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया वह आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण थी पीड़ित परिवार की स्थिति बहुत खराब है सरकार को जल्द मदद करनी चाहिए इस मौके पर अतुल प्रधान  बिल्लू प्रधान  तेजपाल प्रमुख जतन प्रधान आलोक नागर नवीन भाटी कृष्ण नागर प्रवीण भाटी हैप्पी पंडित विकास भाटी विपिन नागर आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.