मिशन युवा शक्ति संगठन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
दनकौर : बुधवार को युवा सामाजिक संगठन मिशन युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के ग्राम चक जलालाबाद में युवाओं को संदेश देने हेतु एक सभा का आयोजन किया सभा में स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को दिए गए संदेशों को बताया साथ ही उनकी स्मृतिचित्र पर पुष्प अर्पित किए इस मौके पर संगठन ने बच्चों को कपड़े भी वितरित किये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित चपरगढ़ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश युवाओं को प्रण लेना चाहिए स्वामी जी द्वारा बताए गये मार्गों पर चलकर देश का प्रत्येक युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है
प्रत्येक व्यक्ति को “मानव सेवा ही देश सेवा है” के आदर्श वाक्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए इस मौके पर सुमित चपरगढ़, वीके चौधरी, हरिचंद सिंह, रोबिन सिंह, लोकेश कुमार, मोहित, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।