जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद में बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा है सर्विलेंस कार्य
गौतमबुधनगर कोरोना से जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन का लगातार प्रयास जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर अपने अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की तत्परता के साथ खोज करते हुए उनका इलाज यथा समय संभव कराया जा सके इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद का स्वास्थ्य विभाग घर घर जाकर संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की खोज एवं अन्य बीमारियों की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से गहनता के साथ सर्विलेंस का कार्य संचालित कर रहा है ताकि सभी व्यक्तियों की खोज करते हुए उनका इलाज यथा समय संभव कराया जा सके। कासना एवं सूरजपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्विलेंस का कार्य कर रही है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह के द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए सर्वे टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की खोज करते हुए उनका इलाज संभव कराया जा सके।