जिला अधिकारी के द्वारा जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर किए जा रहे हैं प्रयास
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई निरंतर गंभीर
गौतमबुधनगर– जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज सूरजपुर में पहुंचकर कंटेनमेंट जोन में किया गया स्थल निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सर्विलेंस का कार्य एवं अन्य कार्य के संबंध में किया गया निरीक्षण जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुसार यथा समय इलाज कराने के संबंध में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज सूरजपुर में पहुंचकर कंटेनमेंट जोन का स्थल निरीक्षण किया गया है।
जहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे सर्विलेंस कार्य का भी उन्होंने गहनता के साथ समीक्षा की तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जहां पर कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिल रहे हैं उसके आसपास तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सभी की कोरोना टेस्टिंग कराई जाए तथा सैनिटाइजेशन का कार्य तत्परता के साथ सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ बने रहें। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपने भ्रमण के दौरान कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सफाई व्यवस्था विद्युत आपूर्ति तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी गहनता के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं और कहा है कि कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों के द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आसपास के व्यक्तियों का कोरोना टेस्टिंग कराते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। जिलाधिकारी सुहास एल। वाई ने सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के संबंध में स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर भी कोरोना कोई भी व्यक्ति मिल रहे हैं वहां पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सैनिटाइजेशन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए वहीं दूसरी ओर संबंधित व्यक्ति के कांटेक्ट का कोरोना टेस्टिंग करते हुए पॉजिटिव व्यक्तियों को यथा समय इलाज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।