वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती इंदु गोयल को महिला उन्नति संस्था भारत का संरक्षक मनोनीत किया

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत महिला सशक्तीकरण को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाकर उनका जीवन संवार रही नोयडा निवासी वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती इंदु गोयल को संस्था का संरक्षक मनोनीत किया ।

उन्हें मनोनयन पत्र देते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया की इंदु गोयल काफी समय से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं अनेकों अवसर पर वो संस्था के कार्यो में भी भाग लेती रही हैं अतः उनके अनुभव और मार्गदर्शन में संस्था महिलाओं के लिये और बेहतर कर सके इसलिए सर्वसम्मति से इंदु जी को संस्था का संरक्षक मनोनीत किया गया हैं ।  वहीं संस्था द्वारा संरक्षक पद पर मनोनीत किये जाने पर खुशी जताते हुए इंदु गोयल ने कहा कि महिलाओं के लिये कार्य तो वह पहले भी करती रही हैं मगर संगठन के माध्यम से इस कार्य को और बेहतर तरीके से किया जा सकता हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा ।  इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, मनोज झा और विजय तंवर आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.