स्कूल वाले फी जमा न होने पर बच्चों की क्लास ब्लॉक कर दे रहे हैं।

ग्रेनोबेस्ट— स्कूलो में लॉक डाउन के दौरान जहाँ एक तरफ सरकार द्वारा स्कूलों पर फी माफ करने का आदेश था ,उत्तर प्रदेश  के कई क्षेत्रों में इस आदेश को माना गया और अभी भी माना जा रहा हैं,वही जब ऑनलाइन क्लास शुरू हुई, सूत्रों के हवाले पता चला हैं कि पूरा फीस देने को लेकर ग्रेनोबेस्ट के कुछ स्कूलो में आपस विवाद छिड़ गया हैं , जहाँ बच्चों की फी जमा न होने पर बच्चों के ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दिया हैं जिससे अविभावक परेशान है लगभग एक ही हाल हैं।  

ग्रेनोबेस्ट के कुछ अविभावको द्वारा मिली प्रतिकिया को साझा करते हुए श्रीमती नीतू उपाध्याय –ग्रेनोबेस्ट श्री मति रूपा उपाध्याय का कहना हैं कि किसी भी स्कूल का ऑनलाइन क्लास के लिए पूरा फी लेना बिल्कुल गलत हैं प्रेसर बनाने के लिए ऑनलाइन क्लास स्टॉप कर रहे हैं ,तो उससे कोई फर्क नही पड़ता  हम अपने बच्चों पर मेहनत कर रहे और कर लेंगे ,ऑनलाइन क्लास के पूरे फीस देने हैं तो और भी काफी विकल्प हैं । श्री मति मीरा कुमार ग्रेनोबेस्ट मै रहतीं हैं कहती की लोगो का जॉब छूट रहा हैं ,तनख्वाह नही मिल रही ,और स्कूल वाले फी जमा न होने पर बच्चों की क्लास ब्लॉक कर दे रहे हैं। श्री मति पारुल श्रीवास्तव –ग्रेनोबेस्ट के गौरसिटी की रहने वाली इनका भी यही कहना हैं कि लॉक डाउन में लोगो की जॉब छूट रही हैं और इस दौरान स्कूल को 50 % ही ट्यूशन फीस ही लेना चाहिएश्री मति अनिता वर्मा- इनका कहना हैं लॉक डाउन के दौरान स्कूल द्वारा फीस लेने पर सहमत नही हैं, कानूनी तौर पर बिना बच्चों के स्कूल गए हुए फूल चार्ज फी स्कूल कैसे ले सकता हैं जबकि 30-40बच्चे की ऑनलाइन क्लास में बच्चे कितना सिख सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.