ग्रेनोबेस्ट के ला रेसीडेंटिया सोसाइटी के पास पार्क निर्माण को मिली हरी झंडी

– 
गौबुधगर विधायक तेजपाल नागर ने टेंडर के कार्यो पर प्रस्ताव पास किया हैं ,जिससे कि लोगो को पार्क की सुविधा  और नवनिर्माण सड़को का सुख मिलेगा ।
अगस्त-2020 को  ला रेजिडेंसिया, स्प्रिंग मीडोज और निराला एस्टेट के आस पास के कुछ मुख्य समस्याओं को माननिय विधायक तेजपाल नागर के संज्ञान में लाया गया था। जिसपर ऑथोरिटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी से *स्प्रिंग मीडोज के सामने और ला रेजिडेंसिया के बगल में खाली पड़े प्लॉट में पार्क का निर्माण* और *निराला एस्टेट से ला रेजिडेंसिया के बीच के मुख्य सड़क के दोनों तरह ग्रीन एरिया विकसित करने के लिए* सर्वे का कार्य पूरा करवा लिया है।


इसके साथ ही निराला एस्टेट से ला रेजिडेंसिया के बीच के सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण का टेंडर का कार्य पूरा हो चुका है।इस पर जल्द ही ऑथिरिटी आगे की प्रकिया करेगी।

इस नेक कार्य मे ला -रेसीडेंटिया निवासी सोसायटी बोर्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा ,सीएस रंजीत वर्मा , अमित चौधरी समेत अन्य सोसायटी गण को श्रेय जाता हैं ।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published.