मथुरा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परंपरागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सार्वजनिक आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है।
गौतमबुद्धनगर लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत इस वर्ष 11 अगस्त से 13 अगस्त से 2020 तक जनपद मथुरा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परंपरागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सार्वजनिक आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है।
गौतमबुद्धनगर
जनपद मथुरा में प्रतिवर्ष परम्परागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित होता है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्य/जनपदों के लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पूरा विश्व चिंतित है और इस वैश्विक महामारी से मथुरा जनपद भी प्रभावित है। उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष दिनांक 11 अगस्त 2020 से 13 अगस्त 2020 तक जनपद मथुरा के परंपरागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सार्वजनिक आयोजन को लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत बाहर से आने वाली भीड़ को प्रतिबंधित करते हुए जनपद के सभी मंदिरों में भीड़ एकत्रित करने एवं सार्वजनिक आयोजन को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए निषिद्ध किया गया है। इस दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिरों के अंदर पूजा कार्यक्रम परंपरागत रूप से किए जा सकते हैं।
इस पूजा कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा महामारी कोविड-19 की गाइडलाइन /प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कराया जाना आवश्यक होगा। यह सूचना जिलाधिकारी मथुरा द्वारा उपलब्ध कराई गई।