एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर 1 अगस्त 2020 को स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 का शुभारंभ।

ग्रेटर नोएडा(भरत भूषण शर्मा) नोएडा इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 (एसआईएच-2020) के सॉफ्टवेयर एडिशन का शुभारंभ 1 अगस्त 2020 को 8:00 बजे संस्थान के कैंपस में ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो के के अग्रवाल, चेयरमैन, नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में डॉ तनुजा, निदेशिका अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपस्थित रहेंगे.स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 के इस संस्करण में एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर आयुष मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रसारित किए गए समस्या विवरणों के समाधान हेतु देश के विभिन्न राज्यों से 33 टीम्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धा करेंगी। संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा एक समस्या विवरण तथा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा छह समस्या विवरण एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर के लिए प्रसारित किए गए हैं। आयुष मंत्रालय के समस्या विवरणों पर 5 टीम तथा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रसारित किए गए छह समस्या विवरणों पर 28 टीम प्रतिस्पर्धा करेंगी।

रमन बत्रा ने आगे बताया कि संस्थान ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संबंधित अधिकारियों तथा प्रतिभाग करने वाली टीमों के साथ सुचारू रूप से संपर्क स्थापित कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि यह तीसरी बार है जब हम स्मार्ट इंडिया हैकेथोन का आयोजन कर रहे हैं।एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर के एसआईएच-2020 के स्पोक (सिंगल पॉइंट ऑफ कांटेक्ट) प्रो प्रवीण पचौरी ने कहा कि संस्थान स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 के शानदार आगाज़ के लिए तैयार है।  एसआईएच-2020 में स्लैक सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी टीम, मंत्रालय, विभाग एवं संस्थान अपना संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.